ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक! लखनऊ-वाराणसी समेत यूपी के शहरों में आज का मौसम कैसा रहेगा?

उत्तर प्रदेश में कई शहरों में सुबह और शाम ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. राज्य में आज कई जगह तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना है. आज प्रदेश में दिन के तापमान सामान्य से हल्का उछाल और रात में ठंडक बनी रहने की उम्मीद है. पश्चिमी हवा और धुंध के चलते कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है.
बात करें राजधानी लखनऊ की तो आज दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की गुणवत्ता राजधानी में पहले से ही खराब से गंभीर तक रही है. ऐसे में आज भी हवा खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है. वहीं, कानपुर में आज दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वाराणसी और पश्चिमी यूपी का मौसम
कानपुर में हवा की गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है. वहीं, वाराणसी में आज दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस का अनुमान है. हवा की गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है. उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन का तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ध्यान
स्थानीय क्षेत्रों में हवा धीमी होने पर धुंध और प्रदूषण जमना देखने को मिल सकता है. पश्चिमी यूपी में कई जगह AQI खराब से गंभीर तक दर्ज किया जा रहा है. खासकर शाम-सुबह के समय प्रदूषण बढ़ने का आसार है. लिहाजा आज भी पश्चिमी यूपी में हवा की गुणवत्ता चिंताजनक रह सकती है. मौसम का मिजाज देखते हुए अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगाएं.




