हरियाणा

गांव हालुवास में कारगिल विजय दिवस पर सैनिक अभिनंदन समारोह आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम पर गांव हालुवास में सैनिक अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। अभिनंदन समारोह में मुख्यअतिथि आरएसएस के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद प्रतिनिधि मोनू देवसर, सुरेंद्र कौशिक जिला प्रधान पूर्व सैनिक संघ, सोनू सरपंच हालवास, नंदकिशोर अग्रवाल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेा वीर शहीदों की वीरगनाओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि हमारे सैनिकों के अथक प्रयास से ही देश ने कारगिल में विजय हासिल की । उन्होंने उपस्थिक पूर्व सैनिकों को उनकी देश के प्रति निष्ठा से कार्य करने पर सहराना की। मोनू देवसर ने आए हुए सैनिकों का मान सम्मान किया तथा सुरेंद्र कोशिक जिला प्रधान पूर्व सैनिक संघ ने कार्यक्रम आयोजित टीम का अभार जताया। इस अवसर पर रामोतार शर्मा जेई, कैप्टन दिनेश तंवर, हरीश हालवास, सुबेदार सुभाष डरोलीया, उदय भान शमार्, बसंत वर्मा, ऋषि राज यादव, विनोद शर्मा, राजेश कुमार, राजेश कुमार, सभी टीम सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button