हरियाणा

सतक्रम करने से मिलता है परमात्मा से मिलने का रास्ता: बीके सुमित्रा

भिवानी, (ब्यूरो): हमें अपने जीवन में दूसरों की भलाई व सतक्रम करने चाहिए जिससे ही हमारी आत्मा को परमपिता परमात्मा से मिलने का रास्ता मिल सके। यह केवल आध्यात्म से ही संभव हो सकता है। क्योंकि आध्यात्म हमें सतकार्य करने की प्रेरणा तो देता ही है। इसके साथ-साथ वह हमारे अंदर अच्छे विचार व संस्कार भी पैदा करता है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने बीके आरती मीनू बहन के लौकिक पिता विजय कुमार वर्मा के सांसारिक यात्रा पूरी करने के पांच वर्ष होने पर उनके निमित्त भोग के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि विजय कुमार वर्मा एक धार्मिक विचारधारा व सामाजिक व्यक्तित्व के धनी के साथ-साथ आध्यात्म को धारण करने वाले थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन ब्रह्मा बाबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में लगा दिया। आज उनके रास्ते पर चलते हुए बीके आरती मीनू बहन भी जनमानस को आध्यात्म से रूबरू करवा रही हैं। इस अवसर पर बीके माया, बीके शारदा, बीके कविता, बीके नीलम, बीके पूनम, बीके कमलेश, बीके चंद्रकलां, बीके भीम सिंह चौहान, बीके राजेश, बीके महेश, बीके सुनील, बीके मनोज व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर समेत अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button