हरियाणा

डॉक्टरों ने हलवासिया विद्यालय में दिया जीवन रक्षक प्रशिक्षण

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग की प्रार्थना सभा में जे.बी. गुप्ता अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जीवन रक्षक प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा संबंधी आवश्यक कौशल से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. एलबी. गुप्ता, डॉ. मनदीप, डॉ. उदित आनंद गुप्ता, डॉ. रिचा अरोड़ा तथा डॉ. संदीप राठौर की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष पुष्पार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉ. एलबी. गुप्ता एवं डॉ. मनदीप की टीम ने शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को बेहोश व्यक्ति की जान बचाने से संबंधित जीवन रक्षक तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि किसी व्यक्ति के अचानक बेहोश हो जाने की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत सीपीआर देना सबसे प्रभावी उपाय होता है। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। इस अवसर पर उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ, वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, संगीताचार्य गोविंद प्रताप मिश्रा, सूरजभान लांबा, पुनीत पुरूथी, राजेश मोदी, सव्य सचिन भारद्वाज, खेल प्रशिक्षक कपिल शर्मा, आचार्या गरिमा शर्मा, काउंसलर ममता शर्मा, मोनिका मेहता, सारिका अरोड़ा, सुमन तंवर, कविता तंवर, रितु शर्मा, अनीता, सुमन रानी, कुमारी किरण, रितु शर्मा, पूनम तंवर, ज्योति, नीलम एवं किरण मखीजा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button