एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

कोलकाता केस: दरिंदगी का शिकार हुई डॉक्टर बिटिया को मिलेगा न्याय? सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां डॉक्टर अपनी सुरक्षा की लगातार मांग कर रहे हैं वहीं, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है. इस बीच डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट बड़ी सुनवाई करने जा रहा है. इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है और इस केस को आज लिस्ट में ऊपर रखा है.

हालांकि इस बीच दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने याचिका दायर कर स्वत: संज्ञान मामले में उसे भी पक्षकार बनाने की अपील की है, जबकि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अपने वकीलों के जरिए सुप्रीम कोर्ट में स्वत: संज्ञान जनहित याचिका में इंटरवेंशन एप्लीकेशन दायर किया है.

बंगाल के राज्यपाल राष्ट्रपति से मिलेंगे

वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. राज्यपाल सुबह करीब 10 बजे के करीब गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति से भी मिलने के लिए समय मांगा है.

इससे पहले राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर कहा कि राज्य में लोकतंत्र का पतन हो रहा है और प्रदेश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. राज्य सरकार इस मुद्दे पर असंवेदनशील है. उन्होंने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा और उनके सामने सभी सांविधानिक विकल्प खुले हैं.

इस केस में कानूनी और सियासी हलचल के साथ ही विरोध प्रदर्शन भी जारी है. कोलकाता में पीड़िता की बचपन की दोस्त ने ब्लैक रिबन बांधकर विरोध जताया है, जबकि कोलकाता में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दीवार पर चित्र उकेर कर अपना विरोध और पीड़ित परिवार के लिए एकजुटता व्यक्त की है.

बंगाल सरकार ने SIT का किया गठन

इधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए आईपीएस डॉक्टर प्रणव कुमार के अगुवाई में एक SIT का गठन किया है. पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद इसका गठन किया गया. टीम में मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी वकार रजा, सीआईडी के डीआईजी सोमा दास मित्रा और कोलकाता पुलिस की डीसीपी इंदिरा मुखर्जी भी शामिल होंगी.

Related Articles

Back to top button