शुभमन गिल को डॉक्टर ने प्लेन यात्रा से रोका, गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट से बाहर होने की संभावना

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय लग रहा है. दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है, जिसके लिए वो टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे. गिल के गुवाहाटी ना जाने की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी PTI को दी है. ऐसी खबर है कि डॉक्टरों ने गिल को फिलहाल प्लेन में ना बैठने की सलाह दी है. उन्होंने गिल को उड़ान ना भरने को कहा है. और, यही वजह है कि वो गुवाहाटी नहीं जा रहे.
कोलकाता में पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट अब अहम हो गया है. भारत को अगर सीरीज हार को टालना है तो गुवाहाटी के बाराबाती स्टेडियम पर जीत ही एकमात्र रास्ता है. मगर वो रास्ता तय करें उससे पहले ही कप्तान की इंजरी ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.
मंगलवार को लिया जा सकता है फाइनल कॉल
PTI की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल को अगले 4 दिन तक आराम की सलाह दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि डॉक्टरों के इस फैसले के बाद उनका दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ गुवाहाटी जाना भी मुश्किल है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो गिल की इंजरी को हर रोज परखा जा रहा है और उनके गुवाहाटी जाने पर अंंतिम फैसला मंगलवार को लिया जा सकता है.
गिल को कब हुई थी इंजरी?
शुभमन गिल को इंजरी कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए हुई थी. वो जब 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे थे, उसी दौरान उनकी गर्दन में जकड़न हुई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. इंजरी के चलते गिल ने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की थी.
शुभमन गिल अगर गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो अक्टूबर 2024 के बाद ये पहली बार होगा, जब वो कोई टेस्ट मैच मिस करेंगे. गिल ने तब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं खेला था.




