Life Style

शादी से 15-20 दिन पहले स्किन और बालों की देखभाल में भूलकर भी न करें ये गलतियां

शादी किसी के लिए भी बेहद खास दिन होता है. खासतौर पर लड़कियां अपने मेकअप से लेकर ज्वेलरी और आउटफिट तक हर छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखती हैं. शादी में आप खूबसूरत दिखें, इसके लिए सही स्किन केयर और हेयर केयर करने की जरूरत होती है. इससे आपके चेहरे पर ग्लो बढ़ता है साथ ही बाल भी आपकी ब्यूटी का अहम हिस्सा होते हैं. शादी के दिन चेहरा निखरा हुआ दिखे और हेयर स्टाइल परफेक्ट बने, इसके लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं, लेकिन कुछ गलतियां आपके लुक को खराब कर सकती हैं. खासतौर पर जब शादी के 15-20 दिन रह जाएं तो बालों और स्किन केयर से जुड़ी कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.

डेली स्किन केयर करने से स्किन हेल्दी रहती है, जिससे शादी के दिन कम मेकअप में भी नेचुरल ब्यूटी निखरकर सामने आती है. वहीं हेयर स्टाइल के बिना आपका लुक अधूरा है, इसलिए लोग शादी से पहले बालों और त्वचा को लेकर कुछ ज्यादा ही कंसर्न हो जाते हैं. इसी वजह से वह कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे लुक और भी खराब हो सकता है.

बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना

शादी में अगर थोड़ा ही समय बचा है तो ध्यान रखें कि बालों के साथ किसी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए. जैसे नया हेयर कट लेना या फिर बालों में कोई नया हेयरकलर करवाना. अगर ये आपके फेस और स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट नहीं हुआ तो इससे शादी वाले दिन आपके पूरे लुक पर असर होगा.

DIY हैक्स को आजमाना

सोशल मीडिया पर DIY हैक्स की भरमार है. इनमें से कुछ सही तो कुछ खराब भी हो सकते हैं. शादी के थोड़े दिन बचे हो तो ध्यान रखें कि कोई भी नया स्किन केयर या हेयर केयर हैक न अपनाएं. इससे आपकी त्वचा या स्कैल्प पर एलर्जी, इचिंग होना, रैशेज, पिंपल्स जैसे समस्याएं हो सकती हैं.

नए प्रोडक्ट्स का यूज करना

अपने बालों या फिर स्किन पर नए प्रोडक्ट्स का यूज करने से बचें. खासतौर पर फेस पर कोई भी नया ब्यूटी प्रोडक्ट ट्राई न करें. इससे आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का रिएक्शन हो गया तो शादी वाले दिन आपका लुक खराब हो सकता है.

धूप में जाने से बचें

शादी के कुछ दिन बचे हैं तो धूप में बहुत ज्यादा जाने से बचें. फेशियल ले रही हैं तो खासतौर पर धूप में न निकलें, क्योंकि इससे टैनिंग हो जाएगी, जिसे कम करने में समय लगता है. किसी तरह का स्किन ट्रीटमेंट ले रही हैं तो धूप में निकलने से रैशेज हो सकते हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान

ब्लीच स्किन को इंस्टेंट निखारने का काम करती है, लेकिन शादी होने वाली है तो कम से कम एक हफ्ते पहले ही ब्लीच करवा लें. इसके अलावा बहुत ज्यादा स्किन को एक्सफोलिएट (स्क्रब) न करें. इससे त्वचा रफ हो सकती है. बालों पर हीटिंग टूल्स का यूज करना बंद कर दें.

Related Articles

Back to top button