धर्म/अध्यात्म

मुख्य द्वार पर इन पौधों को लगाने से करें परहेज, वरना घर में बढ़ सकती हैं दिक्कतें

घर का मुख्य द्वार केवल आने-जाने का रास्ता नहीं होता, बल्कि यह सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य दरवाजे के पास रखे पौधे घर के वातावरण और उसमें रहने वालों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. सही पौधे घर में सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मकता लाते हैं, जबकि गलत पौधे तनाव, कलह और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं किन पौधों को मुख्य द्वार पर रखने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं ऐसे कौन से पौधे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी मेन डोर पर नहीं रखना चाहिए.

कांटेदार पौधे

  • कैक्टस और अन्य कांटेदार पौधे आजकल देखने में बहुत ट्रेंडी लगते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें घर के मुख्य दरवाजे पर रखना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता.
  • इनके नुकीले कांटे घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को बाधित करते हैं.
  • यह रिश्तों में तनाव, मनमुटाव और मानसिक बेचैनी का कारण बन सकते हैं.
  • इनसे घर में अनबन और कलह का माहौल बन सकता है.
  • अगर आपको कांटेदार पौधे पसंद हैं, तो इन्हें घर के अंदर या मेन डोर के पास रखने के बजाय, किसी खुली जगह जैसे बालकनी में रख सकते हैं.

सूखे या मरे हुए पौधे

  • घर के मुख्य दरवाजे के पास सूखे या मरे हुए पौधे रखना बेहद अशुभ माना जाता है.
  • ये मृत ऊर्जा का प्रतीक होते हैं, जो घर में उदासी और नकारात्मकता लाते हैं.
  • यह घर के सदस्यों के जीवन में रुकावट और प्रगति में बाधा पैदा कर सकते हैं.
  • हमेशा ध्यान रखें कि आपके घर के पास लगे सभी पौधे हरे-भरे और ताजे हों. यदि कोई पौधा सूख जाता है, तो उसे तुरंत हटा दें.

इमली और कपास के पौधे

  • कुछ विशेष प्रकार के पेड़-पौधों को भी वास्तु में मुख्य दरवाजे के पास रखने की मनाही है.
  • इमली का पेड़ नकारात्मक ऊर्जा और मानसिक तनाव को बढ़ाता है. इसे घर के पास लगाने से बचना चाहिए, खासकर मेन डोर के सामने.
  • कपास का पौधा मृत्यु और अत्यधिक खर्च से जुड़ा माना जाता है. इसे भी घर के प्रवेश द्वार से दूर रखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button