हरियाणा

डीएलएसए द्वारा जहाजगढ़ गांव में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन

झज्जर (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जहाजगढ़ गांव में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि इसमे परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामले सुने जायेंगे। सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप व जिला आयुष अधिकारी पवन देशवाल के सहयोग से हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन भी किया जाएगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि आस पास के गांव ,खातिवास, खेड़ी खुमार, तलाव, तमसपुरा, फोर्टपुरा, पलड़ा, वजीरपुर,अच्छेज , पहाड़ी पुर ग्वालिसन,मरौत,करोधा, भिण्डावास ,रणखणडा, कुंजियां ,डावला ,छुछकवास, मलिकपुर,के लोग भी इस कैंप का लाभ ले सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव ने लोगों से इस कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button