डीएलएसए ने किया गांव धनाना में बरसाती पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण
ग्रामीणों को वितरित की खाद्य सामग्री

भिवानी, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी. आर. चालिया के दिशा-निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम) कम सह सचिव पवन कुमार गांव धनाना पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर बरसाती पानी निकासी की समस्या का जायजा लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के दिनों में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की होती है। गांव धनाना के कई मोहल्लों में बरसात के बाद पानी जमा हो जाने से लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई व निकासी व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का उद्देश्य केवल न्याय उपलब्ध कराना ही नहीं बल्कि लोगों की सामाजिक समस्याओं का समाधान करवाने में भी सहयोग देना है। ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। सीजेएम पवन कुमार ने ग्रामीणों से खुले मन से अपनी समस्याएं साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन तभी प्रभावी ढंग से कार्य कर सकता है जब लोग अपनी वास्तविक समस्याओं को सामने रखें। उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों से भी संवाद कर उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली। गांव धनाना में निरीक्षण के बाद डीएलएसए की ओर से ग्रामीणों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करवाता है। यह प्रयास जरूरतमंदों के सहयोग की दिशा में एक छोटा कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण समाज को यह संदेश देना है कि सरकार और न्यायपालिका हमेशा उनके साथ खड़ी है। बरसाती पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान निकाले जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि व डीएलएसए स्टॉफ मौजूद रहे।