हरियाणा

दीवान सिंह रंगा बने चमार फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रधान

झज्जर, (ब्यूरो): संत शिरोमणि गुरु रविदास धर्मशाला में जिले के चमार समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों की बैठक हुई। यह जानकारी देते हुए फेडरेशन के राज्य प्रवक्ता परमहंस चोपड़ा ने बताया कि बैठक में गत दिनों हुए जिला स्तरीय चमार सम्मेलन पर चर्चा की गई और भविष्य में अन्य जिलों में भी इसी प्रकार जिला स्तरीय चमार सम्मेलन करने का प्रस्ताव पास हुआ उसके बाद सर्वसम्मति से झज्जर जिले की चमार समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन किया।  जिसमें दीवान सिंह रंगा को चमार समाज का जिला प्रधान बनाया, इंदर सिंह नंबरदार सुंदरहेटी को जिला प्रभारी, राजेंद्र सिंह आखिरी को महासचिव, सत्यनारायण खातीवास को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उसके साथ-साथ नाम सलाहकार भोजराज रिटायर्ड जेई डावला इसमें प्रवीन आलडिया मातनहेल, पवन खेड़ी सुल्तान, पुष्कर सिंह मुंडाखेड़ा, बलजीत बादली, पोपल सिंह फौजी माजरा को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। नव नियुक्त जिला प्रधान दीवान सिंह रंगा ने कहा कि चमार फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जो मुहिम चलाई है हरियाणा के ही नहीं देश के चमार समाज को  एक मंच पर लाने की मुहिम को जिले में को जिले में जोर- जोर से चलाया जाएगा। फेडरेशन की राज्य प्रभारी सुनीता गोआलपाडिय़ा एडवोकेट ने कहा कि झज्जर जिले में फेडरेशन की कार्यकारिणी का गठन एक मिल का पत्थर साबित होगी और हम इसी प्रकार हरियाणा के प्रत्येक प्रत्येक जिले में फेडरेशन की कार्यकारिणी का गठन करेंगे, उसके बाद प्रदेश स्तर पर चमार महाकुंभ किया जाएगा। फेडरेशन के राज्य प्रधान रामनारायण चरखी ने नव नियुक्त जिला कार्यकारणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाराज सुंदरनाथ, श्यामलाल गोठवाल, एडवोकेट मुकेश अहलावत, सुरेश कुमार ज्ञान बादली, रामेश्वर बादली, तेजपाल बादली, डॉ. ओम प्रकाश चंदवाना, नाथूराम चंदवाना, सुनील कुमार सुंद्रेहेटी, दयानन्द सुंद्रेहेटी, रामकिशन, सुरेश भागेश्वरी, कैलाश खेतावास, प्रदीप पेलपा, सुनील दत्त सासरोली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button