उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

दिवाली का कन्फ्यूजन हो गया दूर! UP में 2 दिन करें सेलिब्रेट; 9 नवंबर को नहीं होगी सेकंड सैटरडे की छुट्टी

दिवाली की तारीख को लेकर बनी उहापोह की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली की छुट्टी दो दिन कर दी है. इसमें 31 की छुट्टी तो पहले से ही राजपत्रित अवकाश के रूप में दर्ज है, लेकिन 1 नवंबर की छुट्टी को 9 नवंबर के सेकंड सैटरडे वाले अवकाश से समायोजित किया गया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत आदेश जारी कर दिया है.

अपने आदेश में अपर सचिव ने कहा कि प्रदेश में दिवाली पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार की दिवाली कुछ कंफ्यूजन की वजह से दो दिन 31 अक्टूबर और एक नवंबर को पड़ गई है. ऐसे में 9 नवंबर को सेकंड सैटरडे वाले अवकाश का समायोजन एक नवंबर की छुट्टी के साथ किया जा रहा है. अपर सचिव ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि नौ नवंबर यानी सेकेंड सैटरडे को कोई छुट्टी नहीं होगी.

दिवाली की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति

उस दिन सभी शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह संचालित होंगे. बता दें कि सनातन परंपरा में पांच दिन का यह दिवाली पर्व धन तेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. हालांकि इस बार कुछ पंचांग विक्रेताओं और विद्वानों ने ग्रह नक्षत्रों के खेल में लोगों को उलझा दिया है. इसमें मुख्य रूप से दिवाली पूजन को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है. इसकी वजह से कहीं दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है तो कई जगह एक नवंबर को भी त्योहार मनाने की तैयारी है.

नौ नवंबर सेकंड सैटरडे के अवकाश से समायोजन

चूंकि दिवाली की छुट्टी आम तौर पर एक दिन की ही होती है, ऐसे में एक नवंबर को दिवाली मनाने वालों के सामने समस्या पैदा हो गई थी कि वह कैसे जरूरी इंतजाम करेंगे. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने समाधान देने की कोशिश की है. इसमें नौ नवंबर को सेकंड सैटरडे वाले अवकाश को एक नवंबर के अवकाश में समायोजित किया गया है.

Related Articles

Back to top button