भिवानी, (ब्यूरो): एटक के 5 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर एटक के जिला प्रधान ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में चिरंजिव कालोनी स्थित एटक कार्यालय में बीजीटीएल मिल व टीआईटी मिल मजदूरों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान ईश्वर शर्मा ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन एटक के जिला कार्यालय चिरंजिव कालोनी में किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष पहल सिंह, प्रदेश महासचिव कामरेड अनिल पंवार, प्रेदश चेयरमैन रिचु गिरी, कामरेड दरियाव सिंह समेत राज्य व जिला स्तर के नेता व पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मलेन के सफल आयोजन को लेकर उपस्थितजनों को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में कामरेड अमरेश राय, कामरेड रणसिंह यादव, कामरेड फूलसिंह इंदौरा, पूर्व एमसी बलवान सिंह, कामरेड सुजीत कुमार, शिव प्रसाद, राजेश तिवारी, शिवकुमार यादव, चरण सिंह समेत अनेक मजदूर सभा सदस्य व एटक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2024/12/31bwn4-300x190.jpg)