हरियाणा

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय होडल में जिला उप जिला शिक्षा एवं परियोजना समन्वयक एवं अधिकारी ने किया दौरा

होडल, (रतन सिंह ): राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल में जिला परियोजना समन्वयक एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी पलवल मामराज रावत ने दौरा किया। मामराज के विद्यालय में पधारने पर विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता प्रभु दयाल हंस ने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक मामराज रावत विद्यालयों के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान यहां आए। उन्होंने विद्यालय की बुनियाद कक्षाओं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने उन्हें विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय होडल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, औरंगाबाद, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, औरंगाबाद और राजकीय प्राथमिक पाठशाला, औरंगाबाद का भी निरीक्षण किया और सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति पर राजू सरपंच और कनिष्ठ अभियंता शीतल जैन से विचार विमर्श किया।
श्री मामराज रावत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग विद्यालयों में चल रहे कार्यों के प्रति गंभीर है और उन्हें समय पर पूरा करवाने पर ध्यान दे रहा है। विद्यालयों के जर्जर भवनों से संबंधित समस्याओं का जल्दी ही समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, होडल से सतीश कुमार, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button