![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/3bwn5-780x470.jpg)
पलवल, (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन पलवल में अध्यक्ष रविंद्र चौहान ञ्चटीटू ने लगातार चौथे दिन हड़ताल करते हुए वकीलों को न्याय दिलाने के लिए एसपी पलवल का पुतला फूंका और पलवल के मंत्री गौरव गौतम ,विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर से मीडिया के माध्यम से यह आग्रह किया गया कि या तो वह एसपी पलवल का तबादला तुरंत रूप से करवा दे नहीं तो जिला बार एसोसिएशन सरकार के प्रतिनिधियों का पुतला भी जल्द ही फूंकेगी । अध्यक्ष जी ने बताया कि सरकार को वोट जनता देती है यदि जनता किसी पुलिस अधिकारी या स्क्क से असंतुष्ट है तो तुरंत रूप से उसका ट्रांसफर कर देना चाहिए ।पलवल की जनता एसपी पलवल चंद्र मोहन से परेशान हो चुकी है वह पूर्ण रूप से असंतुष्ट है ,इसको कभी भी पब्लिक डीलिंग में ना लगाया जाए क्योंकि पब्लिक डीलिंग इस एसपी को नहीं आती ना ही इसको सामाजिक और अनुशासन का ज्ञान है ।इसको आम जनता से इसको बोलने की तमीज नहीं है इसलिए इसका आज पुतला फूंका गया और इसके खिलाफ नारे लगाए गए यदि इसका जल्दी ट्रांसफर नहीं हुआ तो इसके उच्च अधिकारियों का पुतला भी जल्दी ही फूंका जाएगा।यदि इसी दौरान वकील और पुलिस के के बीच जो भी विवाद होगा उसका जिम्मेदार सीएम हरियाणा खुद होंगे। और पलवल बार एसोसिएशन द्वारा 4 फरवारी मंगलवार को पूरे पंजाब और हरियाणा में हड़ताल के लिए लिखा गया जिससे कि वकील एकता को और मजबूती मिल सके।