हरियाणा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने अंध विद्यालय का किया दौरा

नारनौल, (ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने आज खरखड़ी मोहल्ला स्थित अंध विद्यालय का दौरा किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी भी मौजूद थी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने कहा कि इन बच्चों का आत्मविश्वास और सीखने की ललक हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमें यह समझने की जरूरत है कि इन्हें सहानुभूति की नहीं, बल्कि समान अवसरों और हमारे सहयोग की आवश्यकता है।
इस मौके पर उन्होंने बच्चों से उनका हाल-चाल जाना, उनकी शिक्षा और दैनिक गतिविधियों के बारे में बातचीत की। इस मौके पर छात्राओं को खाद्य सामग्री भी वितरित की।

Related Articles

Back to top button