हरियाणा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने संतोष मेमोरियल दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र व अंध विद्यालय का किया दौरा

दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य : सूरा

नारनौल, (ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने आज हुडा सेक्टर में स्थित संतोष मेमोरियल दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र व खरखड़ी मोहल्ला स्थित अंध विद्यालय का दौरा कर छात्राओं से जाना उनका हाल-चाल। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी भी मौजूद थी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने संतोष मेमोरियल दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा कर बच्चों से बातचीत की और उनकी जरूरतों और चुनौतियों को समझने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल से संपर्क कर सकते हैं।
इसके बाद उन्होंने खरखड़ी मोहल्ला स्थित अंध विद्यालय का दौरा कर छात्राओं से जाना उनका हाल-चाल। उन्होंने छात्राओं को म्यूजिक के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी पढ़ाई करें। इस मौके पर छात्राओं को खाद्य सामग्री भी वितरित की।

Related Articles

Back to top button