जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया ने किया जेल का निरीक्षण

सोमवीर शर्मा भिवानी (ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन देशराज चालिया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने स्थानीय जिला कारागार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन देशराज चालिया ने जेल बैरक के शौचालय और स्नानघर की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जेल प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को लेकर उन्होंने गंभीरता दिखाई और इसके लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया। उन्होंने जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उनकी केसों में आ रही कठिनाइयों को सुना और समाधान के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की। इससे कैदियों को अपनी समस्याओं को साझा करने का अवसर मिला। अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसलर के चीफ अधिवक्ता राधेश्याम शर्मा, डिप्टी चीफ अधिवक्ता नरेंद्र कांटिवाल व अधिवक्ता बबली पंवार, सहायक विनोद तंवर सहित प्राधिकरण व जेल स्टाफ मौजूद रहे।