हुक्का पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या

गुड़गांव : गुड़गांव में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करीब एक दर्जन लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी। पूरी वारदात गुढाना गांव के सुअर फार्म पर हुक्का पीने के दौरान हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस की माने तो मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर विवाद का कारण क्या है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, गुढाना गांव के रहने वाले रितेश कल रात को अपने कुछ परिचितों के साथ सूअर फार्म पर बैठे हुक्का पी रहे थे। इस दौरान उनमे गाली गलौज हो गई। बताया जा रहा है कि एक बार झगड़ा होने के बाद रितेश का एक साथी घायल हो गया था वे वह मोके से चला गया था, लेकिन रितेश मोके पर ही रहा। बताया जा रहा है कि देर रात को उनके बीच दोबारा विवाद हुआ और करीब एक दर्जन लोगों ने रितेश की डंडों , सरिये आदि से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कुछ लोगों को नामजद कराया गया है। मामले की जांच के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।