प्रतिभा का प्रदर्शन: कॉलेज में तृप्ति शर्मा, रंगोली में श्रुति रहीं अव्वल

भिवानी। सेठ किरोड़ीमल चैरिटी ट्रस्ट रायगढ़ की ओर से संचालित शिक्षण महाविद्यालय में अंतर-महाविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस दौरान कोलाॅज मेकिंग में तृप्ति शर्मा व रंगोली में श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुरेन्द्र कौशिक डीन सीबीएलयू ने शिरकत की। इस दौरान कोलाॅज, मेहंदी सजाना, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में 25 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ये रहे परिणाम
कोलाॅज मेकिंग में प्रथम स्थान तृप्ति शर्मा यूटीडी सीबीएलयू, द्वितीय कल्याणी देवी आदर्श महिला महाविद्यलाय, तृतीय वर्षा किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय व बबीता वैश्य महाविद्यालय ने हासिल किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रथम मधु व शशी किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय, द्वितीय हिमानी आदर्श महिला महाविद्यलाय, तृतीय कविता व जानवी पंडित सीताराम शास्त्री बीएड ट्रेनिंग कॉलेज व नवनिधि शर्मा व साक्षी जनता विद्या मंदिर गणपत राय रासीवासिया कॉलेज चरखी दादरी रहीं। रंगोली में प्रथम श्रुति व प्रियंका किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय, द्वितीय आशा आदर्श महिला महाविद्यलाय, तृतीय सोनाली व मुस्कान राजीव गांधी महिला महाविद्यालय और अंकिता व नेहा रानी सीबीएलयू रहीं। पोस्टर मेकिंग में प्रथम कुनाल वैश्य महाविद्यालय, द्वितीय नगीना राजीव गांधी महिला महाविद्यालय, तृतीय रवि गौड़ ब्राह्मण कॉलेज ऑफ एजुकेशन रोहतक, तृतीय मोनिका किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय रही। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्नेह महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन भिवानी, द्वितीय खुशी किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय भिवानी, तृतीय अनु जनता विद्या मन्दिर गणपत राय रासीवासिया कॉलेज चरखी दादरी व ज्योति आदर्श महिला महाविद्यलाय भिवानी रहीं। मेहंदी सजाना में प्रथम प्रियंका व अनु यूटीडी सीबीएलयू भिवानी, द्वितीय तनिष्का व मानसी आदर्श महिला महाविद्यलाय, तृतीय नैंसी व बबीता वैश्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन रोहतक तथा पूजा रानी व कीर्ति कुमारी किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय रहीं।




