एयरपोर्ट्स की तर्ज पर बस अड्डों पर लगेंगें डिस्पले बोर्ड, परिवहन मंत्री ने दी जानकारी
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/31-3-780x470.jpg)
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा ऐप विकसित की जा रही है, जिसमें क्रॉस बार की भी सुविधा की जा रही है। इसके अलावा, परिवहन विभाग का डिजिलिटीकरण किया जा रहा है और ट्रैकिंग साफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है। इस साफटवेयर के माध्यम से यात्रियों व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बस की सही स्थिति का पता चलेगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने बताया कि हवाई अड्डों की तर्ज पर राज्य के बस अड्डों पर भी जल्द ही डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगें। इन डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से बसों के आवागमन की जानकारी प्राप्त होंगी।
एजेंटों पर दर्ज हों केस- विज
अमेरिका द्वारा गत दिनों भारतीयों को डिपोर्ट करने संबंधी प्रश्न पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘डिपोर्ट हुए लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री रहते हुए उन्होंने कबूतरबाजी के मामलों को लेकर दो एसआईटी गठित करवाई थी। पहली एसआईटी ने कबूतरबाजी के मामलों में 600 आरोपी पकड़े थे जबकि दूसरी एसआईटी द्वारा 550 लोगों को पकडा गया था। विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को जायज तरीके से विदेश जाना चाहिए।