मनोरंजन

Disha Patani फायरिंग मामले पर एक्ट्रेस के पिता का बयान: बेटी ने किसी संत का अपमान नहीं किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला सामने आया है. उनके बरेली स्थित निवास पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस हादसे की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने की है. अब इस मामले में दिशा पाटनी के पिता का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने प्रेमानंद महाराज के संग विवाद मामले में अपनी बेटी खुशबू पाटनी का बचाव किया है और हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. बता रहे हैं कि इस पूरे मामले पर दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने क्या-क्या कहा.

सलमान खान के बाद अब दिशा पाटनी के बरेली स्थित निवास पर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से दिशा पाटनी का परिवार दहशत में है. घटना के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश ने मामले की पूरी जानकारी दी और प्रेमानंद महाराज के मामले में अपनी बेटी खुशबू का बचाव भी किया. प्रेमानंद महाराज को लेकर चल रहे सोशल मीडिया पर विवाद पर भी दिशा के पिता ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया कि इतना बड़ा हमला उनके घर में किया गया. उनकी बेटी ने किसी भी संत का अपमान नहीं किया है.

दिशा पाटनी के पिता ने पुलिस का किया शुक्रिया

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता ने मामले पर रिएक्ट किया है और घटनाक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वे पुलिस के शुक्रगुजार हैं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से पुलिस के आला अधिकारी लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं और मामले की छानबीन में भी जुट गए हैं. फिलहाल दिशा पाटनी के घर के बाहर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दी गई है. सिर्फ दिशा पाटनी ही नहीं बल्कि इस हादसे के बाद से उनके आस-पड़ोस में भी दहशत फैल गई है. जगदीश पाटनी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

फिलहाल मामले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ले ली है लेकिन अभी तक इस केस में कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज हर तरफ वायरल हो रही हैं जिसमें अपराधी वारदात को अंजाम देते नजरआ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button