सनकी आशिक की घिनौनी हरकत: प्यार करने वाली को नहीं, मंगेतर को भेजीं गंदी तस्वीरें—शादी टूटी

उत्तर प्रदेश के बरेली में शोहदे की गंदी हरकत से एक युवती की शादी टूट गई. शोहदे ने युवती के मंगेतर को अश्लील तस्वीरें भेजीं. ये तस्वीरें उसने गलत तरीके से एडिट की थीं. मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार मूल रूप से बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल, परिवार बारादरी इलाके में रहता है. उनकी बेटी निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. छात्रा के पिता का आरोप है कि रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय का रहने वाला अवधेश यादव काफी समय से उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था.
परिवार का आरोप है कि अवधेश ने किसी तरह छात्रा की कुछ सामान्य तस्वीरें अपने मोबाइल में ले ली थीं. इसके बाद उसने इन तस्वीरों को एडिट कर अश्लील बना दिया. यही नहीं, वो इन फोटो को अलग-अलग लोगों तक भेजकर लड़की को बदनाम करने में लगा रहा, छात्रा के पिता ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे घबरा गए, लेकिन परिवार ने मामला शांत रखने की कोशिश की ताकि लड़की की पढ़ाई और इज्जत पर असर न पड़े.
शादी तय हुई तो बढ़ा दबाव, मंगेतर को भी भेजे फोटो
इसी बीच परिवार ने छात्रा की शादी तय कर दी. रिश्ता अच्छे घर में लगा था और बात आगे बढ़ रही थी. लेकिन अवधेश इस बात से नाराज़ हो गया कि लड़की की शादी उसकी मर्जी के बिना किसी और से तय हो रही है. आरोप है कि इसी वजह से उसने छात्रा के मंगेतर के मोबाइल नंबर पर एडिट की हुई अश्लील तस्वीरें भेज दीं.
अचानक ऐसी तस्वीरें देखकर मंगेतर और उसका परिवार परेशान हो गया. उन्होंने पीड़ित परिवार से पूछताछ की, लेकिन मामला बिगड़ गया और शादी टूट गई. छात्रा के पिता के मुताबिक, उनके रिश्तेदारों, जिसमें लड़की का ममेरा भाई भी शामिल है, उन्हें भी अवधेश लगातार अश्लील फोटो भेजता रहा. इससे आसपास के लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगीं और लड़की की बदनामी होने लगी. परिवार का कहना है कि अवधेश ने धमकी भी दी कि वह लड़की की शादी कहीं नहीं होने देगा. उसकी जितनी भी फोटो हैं, उन्हें वह वायरल करेगा और सोशल मीडिया पर भी डालेगा.
डीआईजी से शिकायत, बारादरी पुलिस ने दर्ज किया केस
लड़की और परिवार इस मानसिक दबाव को सह नहीं पा रहे थे. आखिरकार उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए मामले की शिकायत डीआईजी से कर दी. डीआईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अवधेश यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस कायम किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मोबाइल, चैट, फोटो और तकनीकी सबूतों को खंगाल रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिवार दहशत में, छात्रा सदमे में
इस पूरी घटना से छात्रा काफी मानसिक तनाव में है. जिस उम्र में उसे पढ़ाई और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए था, वह अब बदनामी और डर से जूझ रही है. परिवार भी दहशत में है, क्योंकि आरोपी की धमकियों ने उनका चैन छीन लिया है. छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की बदनामी करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई और शोहदा किसी लड़की की जिंदगी से खेल न सके. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.




