खराब सीवरेज व्यवस्था व गली में गंदे पानी ने रिश्तेवाले को लौटाया, रेहड़ी पर फल-सब्जी बेचने वाले भी गली में घुसने से कर रहे परहेज
सीवरेज के ओवरफ्लो होने से फैली बदबू व पानी से गुजरना हुआ मुहाल, कॉलोनीवासियों ने जताया विरोध
भिवानी,(ब्यूरो): जिन गलियों में लोगों को गुजरते समय मुंह ढकक़र चलना पड़े तथा नल से पीने का पानी काला आए, क्या आप अपनी बेटी ऐसे घर में देना चाहेंगे तो आपका जवाब होगा, ऐसी खराब परिस्थितियों में ऐसे घर में बेटी देना संभव नहीं। ऐसा ही कुछ हो रहा है भिवानी के वार्ड नंबर-16 के आजाद नगर डालमिया बगीची क्षेत्र में। जहां पिछले 10 दिनों से गलियों मे सीवरेज का पानी ओवरफ्लो कर रहा है। यहां रिश्ते के लिए आने वाले लोग भी अब वापिस लौटने लगे है। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि स्थानीय निवासियों का कहना है। गली नंबर-1 के बाशिंदे धर्मेंद, श्याम, अनिल, झलक, कौशल्या व बिमला ने बताया कि पिछले 10 दिनों से यहां सीवरेज ओवरफ्लो कर रहा है। यह क्षेत्र कुछ तराई में भी है। इस तरह की समस्या को लेकर वे नगर परिषद चेयरमैन व एमसी के पास जा चुके है, परन्तु इस बात का कोई भी हल नहीं निकाला गया। ऐसे में उन्हे मजबूर होकर सडक़ पर उतरना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अब इन गलियों में ना केवल रिश्ते वाले घुसने से मना करते है, बल्कि सब्जी के रेहडिय़ों वाले व दुध सप्लाई वालों ने भी आने से मना कर दिया है। लगातार गंदगी व बदबू से यहां लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। नल से निकलने वाला काल पानी लोगों को बीमार कर रहा है। इससे लोगों को बार-बार डॉक्टर के पास जाना पड़ रहा है। सीवर से निकलने वाली गैस लोगों के लिए कठिन परिस्थितियां पैदा कर रही है। यहां से गुजरना भी कष्टदायक है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों की सूध कोई भी नहीं ले रहा। गौरतलब है कि इस क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द हल नहीं हुआ तो उन्हे मजबूरन कड़ा कदम उठाना होंगे।