हरियाणा

बाढ पीडि़त फरियाद कक्ष से करवाए जाएंगे जर्जर मकानों का समाधान

हरियाणा जागृति मोर्चा ने शुरू किया तहसील परिसर में हेल्प डेस्क

बवानीखेड़ा,(कोकचा): भिवानी व बवानीखेड़ा इलाके में जलभराव से परेशान परिवार लोगों के लिए राहत भरी खबर। जिन लोगों के खेतों में फसल बर्बाद हुई, मकान क्षतिग्रस्त हुए है,उनकी मरम्मत व बर्बाद फसलों के मुआवजें के लिए उसी वक्त तहसीलदार कार्यालय में जमा करवाए जाएंगे। साथ ही मुआवजें से संबंधित सभी समस्याओं का अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। जिसमें अधिवक्ता रामकिशन काजल,अधिवक्ता अमन सिंधू, कुलदीप, संदीप नोटरी पब्लिक, पार्षद सुभाष नपा बवानीखेड़ा व कर्ण सिंह नम्बरदार को शामिल किया गया है। ये सभी सदस्य फरियाद कक्ष में बैठकर पीडि़तों की समस्या के कागजात तैयार करवाएंगे और उनके साथ जाकर तहसीलदार के कार्यालय में जमा करवाए जाएंगे। अगर इस दौरान कोई कागजात कम होता है उसको भी यहीं बैठ कर पूरी करवाई जाएगी। ताकि पीडि़तों को सही व समय पर न्याय व उचित मुआवजा मिल पाए। इसके अलावा बवानीखेडा के लोगों की समस्याओं का निरारकण करवाने के लिए नगरपालिका के सचिव व चेयरमैन से भी मुलाकात करवाई जाएगी। साथ ही उनका निराकरण करवाया जाएगा। हरियाणा जागृति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंधू ने बताया कि बारिश व जलभराव से इतनी बड़ी तबाही हुई है। उसके लिए सरकार ने अभी तक आपदा घेाषित नहीं किया। सरकार के बेरूखी की वजह से अनेक लोग बेघर है। उन्होंने सरकार से बारिश व जलभराव को आपदा घोषित करने की मांग की ।

Related Articles

Back to top button