मनोरंजन

क्या विकी कौशल ने सबसे पहले आलिया भट्ट को दिखाई बेटे की तस्वीर? इन दो फोटोज़ में छिपा है राज

हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे, इस अवॉर्ड फंक्शन में कई फिल्मी सितारों ने दस्तक दी है. इस दौरान जहां लोगों की नजरें अवॉर्ड्स पर थी, तो वहीं इवेंट की कई फोटो सामने आ रहे हैं. लेकिन, इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा चर्चा विकी कौशल और आलिया भट्ट की कैंडिड मूमेंट की हो रही है. दरअसल इस तस्वीर में विकी आलिया को अपने फोन में कुछ दिखाते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस का सरप्राइज वाला रिएक्शन है.

विकी कौशल और आलिया भट्ट जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म आने से पहले दोनों को लेकर चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है. हाल ही में दोनों एक्टर्स ने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में शिरकत की थी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के अगल-बगल बैठे थे. इस दौरान दोनों का एक कैंडिड मूमेंट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस फोटो में देखा जा रहा है कि एक्टर आलिया को अपने फोन में कुछ दिखा रहे हैं, जिसमें आलिया के रिएक्शन से लोगों ने अंदाजा लगाया है कि वो अपनी बेटे की तस्वीर दिखा रहे हैं.

आलिया हो गईं सरप्राइज

सोशल मीडिया पर दोनों की साथ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर बात नहीं की है कि आखिर वो फोन पर क्या देख रहे थे. लेकिन, लोगों का मानना है कि जिस तरह से विकी मुस्कुराते दिख रहे हैं और आलिया सरप्राइज होकर उसे देख रही हैं, वो विकी और कटरीना की न्यूबॉर्न बेबी की ही तस्वीर है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि विकी पक्का आलिया को अपनी बेटे की तस्वीर दिखा रहे हैं.

नवंबर में किया था वेलकम

विकी और कटरीना की बात करें, तो दोनों ने नवंबर में अपनी पहली बेबी बॉय का वेलकम किया है. अभी तक कपल ने बेबी की फोटो लोगों को नहीं दिखाई है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी के बारे में लोगों को बताया था. वहीं आलिया और विकी की फिल्म की बात करें, तो दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आएंगे, फिल्म में रणबीर कपूर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2026 के मिड में रिलीज हो सकती है.

Related Articles

Back to top button