उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

उड़ीसा में जीत दर्ज कर लौटे रग्बी खिलाड़ियों को विधायक ने क्या सम्मानित

रुड़की: रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर डिवीजन 3 खेल कर लौटे उत्तराखंड रग्बी टीम के खिलाड़ियों को खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया है। बता दे की उड़ीसा यूनिवर्सिटी में आयोजित डिवीजन 3 रग्बी में उत्तराखंड रग्बी क्लब टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने एक अच्छी जीत दर्ज की। वही टीम को जीत दर्ज कर वापस लौटने पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सम्मानित किया है। जिस पर रग्बी खिलाड़ियों एवं टीम के कोच ने उनका आभार प्रकट किया है। वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि कोई भी प्रतिभा हो और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का दायित्व हैं। तभी हम अपनी प्रतिभाओं को बढ़ावा दे सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर है पैसे लेकर खिलाड़ियों को खिलाया जाता है पैसे का बोलबाला है। उत्तराखंड में भी अनेकों प्रतिभावान खिलाड़ी है और पैसे ना होने के कारण उनकी प्रतिभा छिपी हुई है। और कबड्डी जैसे खेल में हरियाणा से लाकर यहां खिलाड़ियों को खिलाया जाता है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। और वह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सदा ही आगे खड़े हैं और हमेशा ही उनका सहयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button