हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार में करवाया गया ध्यान योग का अभ्यास

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्य अलका तंवर, यतींद्रनाथ, अर्जुन प्रताप सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्व ध्यान दिवस के बारे में जानकारी देकर ध्यान योग के माध्यम से मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना रहा। इस कार्यक्रम के दौरान अलका तंवर एवं यतींद्रनाथ ने विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न किए जिनके बच्चों ने बड़े ही उत्साहित होकर अलग-अलग जवाब दिए। उन्होंने बच्चों को अभ्यास करवाते हुए बताया कि ज्ञान के माध्यम से हमें एकाग्रता, आत्म नियंत्रण और मानसिक शांति प्राप्त होती है जिससे पढ़ाई में बच्चों की रुचि बनती है। विद्यालय के पुरात्तन छात्र अर्जुन प्रताप ने बताया ज्ञान की सही प्रक्रिया हमें एक बेहतर इंसान बनने में सहायक है। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने इस कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य ने बताया कि ध्यान जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि हमें ध्यान योग का अभ्यास करना चाहिए जिससे हम अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उपप्राचार्य दीपक वशिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग सहित माध्यमिक विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button