स्पोर्ट्स

जिसने CSK के लिए 11 साल खून-पसीना एक किया, उसे धोनी ने बताया- गद्दार

सबकुछ करने के बाद अंत में सुनने को मिला गद्दार. धोनी ने यही कहा जब 11 साल तक CSK के लिए खून-पसीना एक करने वाले उस खिलाड़ी से उसका सामना हुआ. हम बात कर रहे हैं ड्वेन ब्रावो की, जिनके साथ मिलने पर धोनी की जो भी बातें हुई वो बस मस्ती-मजाक के तौर पर रहीं. मस्ती-मस्ती में ही धोनी ने उन्हें गद्दार कहा. दरअसल, IPL 2025 में CSK का अगला मैच KKR से है. इस मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई पहुंची है. IPL 2025 में ब्रावो KKR के मेंटॉर हैं. बस यही वजह रही कि धोनी ने ब्रावो की खिंचाई कर दी और उन्हें मस्ती भरे लहजे में गद्दार बता दिया.

धोनी ने ब्रावो को कहा- गद्दार

ड्वेन ब्रावो और धोनी की चेन्नई में हुई मुलाकात का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में ब्रावो को देखते ही धोनी को उन्हें गद्दार कहते देखा जा सकता है. ब्रावो CSK के प्रैक्टिस एरिया में आते हैं और जाडेजा को गले मिलते हैं. उसके बाद वो नेट्स के पास पहुंचते हैं, जहां धोनी बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे होते हैं. दोनों फिर एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं.

धोनी के कहने पर ही ब्रावो बने थे KKR के मेंटॉर

धोनी के ड्वेन ब्रावो काफी करीब है. दोनों में भाई-भाई जैसा रिश्ता है. दोनों ही इस रिश्ते की कद्र करते हैं, जिसका सबसे शानदार उदाहरण ये है कि IPL 2025 में मेंटॉर बनने के लिए KKR ने जब ब्रावो को अप्रोच किया था तो सबसे पहले उन्होंने धोनी से ही पूछा था. उनका ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही उन्होंने KKR का ऑफर स्वीकारा था.

ब्रावो ने 11 साल CSK के लिए खून-पसीना किया एक

ड्वेन ब्रावो ने CSK के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था. तब से वो IPL 2022 तक खेले. इन 11 सालों में वो चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे. ब्रावो ने 11 सालों में CSK के लिए खेले 130 T20 मैचों की 127 पारियों में कुल 154 विकेट अपने नाम किए.

Related Articles

Back to top button