मनोरंजन

सलमान खान के सामने हार गए धर्मेंद्र, जीत का पल भी रहा करीबी का

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बीते बुधवार (12 नवंबर) को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बेटे बॉबी देओल ही उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर लेकर पहुंचे थे. इस वक्त वो घर पर ही हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक्टर की अच्छी सेहत के लिए फैन्स लगातार दुआएं कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी हर तरफ सिर्फ धर्मेंद्र की रील वायरल हैं. खासकर सलमान खान के साथ ही धर्मेंद्र के वीडियो छाए हुए हैं. दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है. यही वजह है कि वो सलमान खान को अपना तीसरा बेटा कहते हैं. वो एक वीडियो में कहते भी दिखे थे कि ये मुझपर गया है, क्योंकि रंगीला है. पर एक बार ऐसा मौका था, जब सलमान खान के सामने धर्मेंद्र हार गए थे और जीतने वाला भी उनका अपना ही था.

सलमान खान के सामने ‘हार गए’ थे धर्मेंद्र

यह किस्सा है Dus Ka Dum का, जिस शो को सलमान खान होस्ट करते थे. वहीं, शो में धर्मेंद्र के साथ उनके बड़े बेटे सनी देओल पहुंचे हुए थे. इस दौरान दोनों के साथ वो गेम शुरू कर देते हैं. बाप-बेटे की जोड़ी के सामने सवाल आया कि- खाने के लिए बैठने से पहले कितने परसेंट भारतीय पुरुष अपनी पैंट का बटन या बेल्ट खोल देते हैं? वहीं, सनी देओल और धर्मेंद्र को परसेंट में बताना था, जिसके साथ ही वहां बैठी जनता को वोटिंग मीटर से वोट देना था. जिसके परसेंट के करीब जनता का जवाब होगा, उसकी जीत होती. ऐसे में धर्मेंद्र ने 37 प्रतिशत अपना जवाब रखा. जबकि, सनी देओल ने 42 प्रतिशत. जबकि जनता का जवाब भी 42 प्रतिशत था.

वहीं उसके बाद एक और सवाल आया कि कितने भारतीय मानते हैं कि असली मर्द आंसू नहीं बहाते. इसके लिए सनी देओल ने 66 प्रतिशत चुना, तो धर्मेंद्र ने 87 प्रतिशत. वहीं, जनता का जवाब 51 प्रतिशत रहा, जो सनी देओल के करीब था, तो उनकी दोबारा जीत हो गई. साथ ही फिर एक और सवाल आया कि कितने परसेंट भारतीय सोचते हैं कि सनी देओल का वाकई में ढाई किलो का हाथ है. इस बार धर्मेंद्र ने 98 परसेंट चुना और सनी ने 70. वहीं जनता का जवाब 34 परसेंट था, जो सनी देओल के जवाब के करीब था, तो वो जीत गए और धर्मेंद्र पाजी बार-बार हारते चले गए.

Related Articles

Back to top button