पानी की समस्या के निदान हेतु आगे आएं महापंचायत व सामाजिक संगठन : कमल प्रधान
भिवानी, (ब्यूरो): छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर ने इस प्रदेश तथा देश को अनेक बहुमूल्य समाजसेवी दिए हैं जिन्होंने समय समय पर आई हर विपदा में इस शहर को संभालने का कार्य किया। टूटी सडक़ें, पेयजल समस्या, कृषि क्षेत्र की समस्या जैसे सूखा, बाढ़ या फिर कोरोना महामारी हो, हर आपदा में शहर के सभी प्रतिष्ठित समाजसेवी, सभी वर्गों की पंचायत तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर समस्या का आगे बढक़र निवारण किया है। यह बात प्रसिद्ध समाजसेवी तथा युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने कही। कमल प्रधान ने कहा कि आज पेयजल की समस्या मुंह बाए खड़ी है जिससे भिवानी शहर व आसपास के नागरिक बेहाल हैं। गांवों के जो तालाब तथा कुएं पानी का मुख्य स्त्रोत हुआ करते थे आज वह भी सूखने की कगार पर आ गए हैं। अत: सभी महापंचायतों, समाज सेवी तथा अन्य धन्ना सेठों से विनम्र निवेदन है कि अपनी तरफ से एक निश्चित मात्रा में धनराशि जुटाकर शहर तथा आसपास के विभिन्न इलाकों में बोर खुदवाने का कार्य करें जिससे उत्पन्न हुआ पेयजल संकट खत्म हो सके। युवा कल्याण संगठन इसके लिए इन सभी सामाजिक संगठनों तथा विभिन्न महापंचायतों के प्रतिनिधियों को एक पत्र लिखकर भी निवेदन किया। इस अवसर पर देशमुख दादरवाल, अपूर्व यादव, मोनू प्रजापति, मुकेश शर्मा ढाणी माहू, गिरवर सिंह राठौड़, इंद्र सोनी, मामन राम वाल्मीकि, राजकुमार सांगा, रामनिवास खटीक, मुकेश धानक, बालकिशन शर्मा, राकेश अरोड़ा, विवेक बंसल, मुकेश नायक, अमर रोहिल्ला, राकेश छिल्लर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।