हरियाणा

ड्रग्स के खिलाफ निकली साइक्लोथॉन को महज साइकिल यात्रा ना समझें: धर्मबीर सिंह

भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि ड्रग्स फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन को महज एक साइकिल यात्रा ना समझें। इस यात्रा का बहुत बड़ा उद्देश्य है और यह उद्देश्य सार्थक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए युवाओं के साथ-साथ हर नागरिक को जागरूक करना होगा। सांसद धर्मबीर सिंह रविवार को राधा स्वामी सत्संग भवन दिनोद आश्रम से ड्रग्स फ्री हरियाणा साइकिल यात्रा को दादरी के लिए रवाना करने से पहले अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक वह समय था जब पंजाब प्रदेश देश का सबसे विकसित  प्रदेश था, लेकिन कुछ बाहरी ताकतों ने हमारे देश को पीछे धकेलने के लिए युवाओं को नशे की लत में लगाया, परिणाम स्वरूप आज पंजाब प्रदेश ड्रग्स से जूझ रहा है। हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही ड्रग्स का नशा धीरे-धीरे हमारे हरियाणा प्रदेश में भी आ रहा है, जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है। हमें इस नशे को यहीं पर रोकना होगा। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में हम सबको साथ देना है और हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं का भविष्य बर्बाद करता है। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमें यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी। उन्होंने खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। साइकिल यात्रा राधा स्वामी सत्संग भवन से चलकर रोहतक गेट, महम गेट, हांसी गेट, घंटाघर चौक, वैश्य कॉलेज, तोशाम बाईपास होते हुए देवसर, लोहानी और जुई होते हुए दादरी के लिए निकली। साइकिल यात्रा के लिए नियुक्त किए गए जिला नोडल अधिकारी एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, तहसीलदार सुरेश कुमार, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, बीईओ शिव कुमार, पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य उप प्रधान विकास राठी, बलबीर पटवारी और संजय दुआ सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button