गांव बामला में धुम धाम से मनाई धन्ना भगत की जयंती
भिवानी, (ब्यूरो): गांव बामला में धन्ना भगत की जयंती पर राष्ट्रीय वीर एकलव्य कल्याण वाहिनी व ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी धुम धाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. कपूर लडवाल, प्रधान सुरेंद्र ग्रेवाल बामला, ग्रेवाल खाप प्रधान जगबीर सिंह, धामण खाप उपप्रधान सूबेदार वेदप्रकाश, धामाण खाप सदस्य महेन्द्र सिंह, मेहर सिंह, मा. सुरजीत ने धन्ना भगत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगत धन्ना एक प्रसिद्ध वैष्णव भक्त और रहस्यवादी कवि थे। वे एक कृष्ण भक्त थे, और उनके तीन भजन आदि ग्रंथ में मौजूद हैं। धन्ना का जन्म राजस्थान के टोंक जिले में 1415 ई. में हुआ था। इनकी भक्ति का प्रताप ऐसा था की स्वयं भगवान कृष्ण इनकी गायें चराने आते थे और इनके साथ भोजन पाते थे। इनके गाँव धुआं कला में सिक्ख समुदाय के लोगों ने धन्ना के नाम से एक भव्य गुरुद्वारे का निर्माण करवाया है। धन्ना के द्वारा गाए हुए कई पदों को गुरुग्रंथ साहिब की गुरुवाणी में भी स्थान दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर जोगीराम शर्मा, रणधीर सिंह निंदाणिया, सुखचैन हलवासिया, मा. भगवान दास, सुरेश शर्मा, राजेन्द्र सेठ, रामफल समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।




