धनखड़ ने हरियाणा के बजट को बताया भविष्यगामी, हुड्डा पर जमकर कसा निशाना

बहादुरगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के बजट को भविष्यगामी बताया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा को भविष्य में सक्षम बनाने के लिए डिपार्मेंट आफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाने की घोषणा होने पर भी खुशी जाहिर की है।
ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तुत करने पर हरियाणा देश के सबसे बेहतर बजट जारी करने वाले 12 राज्यों में से एक बन गया है। धनखड़ ने एक तरफ जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा तो । वहीं दूसरी तरफ पंजाब में किसानों को जबरन मोर्चे से हटाने को भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। ओमप्रकाश धनखड़ बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा को भविष्य में सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेहतरीन बजट पेश किया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के इस बजट को भविष्यगामी करार दिया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा के बजट में महिलाओं, किसानों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तुत करने पर हरियाणा देश के सबसे बेहतर बजट जारी करने वाले 12 राज्यों में से एक बन गया है।
किसानों को राहत
ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसान के बेटे हैं। इसी नाते हर किसान को लाभ पहुंचाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा के बजट में नकली बीज सप्लाई करने वालों के खिलाफ नकेल कसने का प्रावधान किया गया है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी बेहतर कदम उठाने के वायदे किए गए हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा।
हुड्डा पर भी साधा निशाना
ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि भूपेंद्र हुड्डा प्रदेश के कर्ज पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी कैलकुलेशन बताने के लिए गलत आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा आवर्ती खर्चों को भी कर्ज में जोड़कर दिखा रहे हैं। जबकि कर्ज को कैलकुलेट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो फार्मूला लगता है। वही यहां पर भी लगना चाहिए।
किसानों को जबरन सड़क से हटाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने पंजाब में किसानों को जबरन सड़क से हटाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जब किसान हमारे बॉर्डर पर बैठे थे तब केजरीवाल किसानों को मेहमान बोलते थे और वह मीठे-मीठे बयान दे देते थे। लेकिन अब पंजाब में किसानों के साथ ऐसा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा में किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है। पंजाब को भी हरियाणा की तरह किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी देना चाहिए।