युवा संसद प्रतियोगिता में धनाना की टीम ने मंडल स्तर पर किया प्रतिभा का प्रदर्शन।
वीर शहीद हवलदार हुकमी राम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना ने किया जिला भिवानी का प्रतिनिधित्व ।
भिवानी (ब्यूरो): संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की हिदायत अनुसार हरियाणा के विद्यालयों में युवा संसद का आयोजन किया गया था। पहले चरण में खंड स्तरीय व दूसरे चरण में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वीर शहीद हवलदार हुकमी राम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना जिला भिवानी की टीम ने युवा संसद में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । वीरवार को गांव के विद्यालय में विजेता टीम ने मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व किया है। छात्राओं की टीम ने अनेक मुद्दों पर पक्ष विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए संसद की कार्यवाही का नमूना पेश किया। प्राचार्या सुदेश चौहान व टीम का मार्गदर्शन करने वाली अध्यापिका रूबी आर्या, मीनाक्षी व योगिता ने सभी छात्राओं को बधाई दी। निर्णायक मंडल की भूमिका जींद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर विकास व डॉक्टर दलबीर सिंह ने शिरकत की। युवा संसद में छात्राओं ने पुरानी पेंशन बहाली बेरोजगारी, महंगी हुई दैनिक उपयोग की सामग्री, महिला सुरक्षा, विभिन्न क्षेत्र में की गई कर वृद्धि , किसानों के लिए एमएसपी, मणिपुर राज्य में जारी हिंसा, महंगी हवाई यात्रा, अग्नि वीर योजना, चीन द्वारा किया गया भारत की भूमि पर अवैध कब्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विधेयक, महंगी चिकित्सा व सामान्य शिक्षा, शिक्षा में सुधार, महंगी दूरसंचार सेवा, नव निर्वाचित सांसदों का हिंदी,अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण समारोह आदि अनेक विषयों पर अपनी बात रखते हुए संसद का नमूना पेश किया । इस अवसर पर अध्यापक मंजीत सिंह,बलराज, महेश, सुखदेव, महेंद्र, सुरेश, रोहताश,अध्यापिका ऊषा, डॉक्टर आशा सांगवान,आशा प्रवक्ता अंग्रेजी, मीनाक्षी शर्मा, प्रकाश अध्यापिका संस्कृत,अनिता वशिष्ठ,अमृता, रचना, सोनिया व सीमा सहित अनेक विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।