धानक समाज ने किया मनोनीत पार्षद रमेश पचेरवाल का अभिनन्दन किया

भिवानी, (ब्यूरो): भाजपा के जिला महासचिव रमेश पचेरवाल को हरियाणा सरकार द्वारा पार्षद मनोनीत किए जाने पर यहां धानक समाज द्वारा शिव धानक धर्मशाला में उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर शिव धानक धर्मशाला के प्रधान अनिल डाबला ने कहा कि भाजपा ने डी.एस.सी.समाज को पूरा मान सम्मान दिया है। समाज के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की,जिसका लाभ इन वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रमेश पचेरवाल भाजपा के पुराने व निष्ठावान कार्यकत्र्ता हैं। उनको जिला महासचिव व पार्षद के पद पर मनोनीत कर समाज का मान सम्मान किया है। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद रमेश पचेरवाल ने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। रमेश पचेरवाल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है,जिसनें डीएससी समाज के लिए कार्य किया है। इस अवसर पर रमेश पचेरवाल का फूल मालाओं के साथ व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधान अनिल डाबला उपप्रधान अनिल पेंटर, सचिव अशोक तुरकिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र इंदौरा, प्रधान भगवान दास कालिया, सतीश तुरकिया, सतबीर डाबला, बलवान आर्य, अशोक बामणिया, छत्तर मल, अनिल बाढड़ा, मास्टर रोशन, बिजेन्द्र आर्य सोलंकी समेत अनेक लोग मौजूद थे।
फोटो संख्या 23 बीडब्ल्यूएन 2
भाजपा के मनोनीत पार्षद रमेश पचेरवाल का स्वागत करते हुए धानक समाज के लोग।