हरियाणा

हलवासिया में टॉपर्स विषय पर परामर्श कार्यशाला आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के माधव सभागार में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए गीता यूनिवर्सिटी द्वारा टॉपर्स विषय पर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य पवन ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यशाला का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदना के साथ किया गया। अपने उद्बोधन में आचार्य पवन ने विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता व विकास से संबंधित महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि—किसी भी विद्यार्थी का ढ्ढ.क्त. कम नहीं होता; कमी केवल अच्छे श्रोता न होने में होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को तीन प्रकार के श्रोता-चेतन, अर्धचेतन व अचेतन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहानी के माध्यम से इंसानियत व संवेदनशीलता का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को त्रक्रश्व्रञ्ज शब्द का अध्ययन-सूत्र बताते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के दौरान हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। परीक्षा आने पर भी हमें भयभीत न होकर सकारात्मक दृष्टि से उसके लिए तैयार रहना चाहिए। परिणाम आने के बाद भी हमें अपने प्राप्त किए गए अंको का विश्लेषण करके पहले से बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। प्राचार्य विमलेश आर्य ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी निश्चित ही कार्यशाला में बताए प्रेरणादायी सूत्रों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, ईमानदारी, नैतिकता जैसे गुणों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित भी किया। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत व उप प्राचार्य दीपक वशिष्ठ ने भी परामर्श कार्यशाला की भूरि-भूरि सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग, काउंसलर ममता शर्मा, आचार्य मनोज शर्मा, सूरजभान लांबा, पुनीत पुरूथी, सव्य सचिन भारद्वाज, सुभाष गिल, नरेश मेहता, गरिमा शर्मा, रितु, कविता तंवर, रितू शर्मा, अनीता, अंजू लोहान व किरण मखीजा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button