हरियाणा

शानदार लेखनी में हलवासिया की देविका परमार रही प्रथम

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में हरियाणा राज्य सहकारी विकास पंचकुला के सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह के निर्देशन में युवा उत्थान में सहकारिताओं की भूमिका एवं महिला सशक्तिकरण-सहकारिताओं द्वारा विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों सहकारिताओं की भूमिका से अवगत कराते हुए बताया सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं बल्कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना पर आधारित सामाजिक विकास का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डेयरी, कृषि, बैंकिंग, उपभोक्ता सहकारिताएँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सहकारिता क्षेत्र अब शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय है, जिससे युवाओं को नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं और वे देश के भविष्य निर्माण में सार्थक योगदान दे सकते हैं। प्रतियोगिता में हलवासिया विद्या विहार की छात्रा देविका परमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 2100 की धनराशि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र अर्जित किया। वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की छात्रा विधि ने 1500 की धनराशि एवं ट्रॉफी के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाल भवन विद्यालय की छात्रा उर्विका ने 1100 की धनराशि प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। हलवासिया विद्या विहार की छात्रा नवदीप और केएम पब्लिक स्कूल की छात्रा मीनाक्षी को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रत्येक 700, ट्रॉफ़ी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में रचनात्मक अभिव्यक्ति, लेखन कौशल और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने में अत्यंत सहायक होती हैं। उन्होंने सहकारी शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन छात्रों के लिए प्रेरणा का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर उपप्राचार्य दीपक वशिष्ठ, विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग,आचार्या गरिमा शर्मा, पूनम तंवर एवं आचार्य नरेश महता एवं अनिल मणि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button