धर्म/अध्यात्महरियाणा

देवी भगवती कथा में किया माँ की महिमा का गुणगान

भिवानी, (ब्यूरो): श्रीराम सामाजिक सेवा समिति द्वारा सेक्टर 13 में 28 सितंबर तक देवी भगवती कथा का आयोजित की जा रही है। ऊषा मक्कड़ और नीलम चौहान ने बताया कि करीब 108 महिलाओं ने पवित्र कलश यात्रा निकाल कर देवी भगवती का का शुभारंभ किया। हँसराज गुलाटी और बलदेव शर्मा ने विस्तार से बताया कि व्यास पीठ से बालयोगीनी श्री श्री विभानन्द सरस्वती तपोभूमि परमहंस योग आश्रम धाम द्वारा माँ भगवती की संगीतमय कथा का रसपान निरन्तर करवा रही है । देवी के आराधक को विश्व में कोई वस्तु दुर्लभ नहीं रहती । अत: आत्म कल्याण के अभिलाषी को अन्यत्र कहीं नहीं भटकना पड़ता । देवी भगवती की महिमा सुनाते हुये माँ शैलपुत्री, माँ चंद्रघंटा, माँ कूष्मांडा की महिमा आराधना में नाद में सुर संगीत और समय- समय पर असुरों को मधु कैटभ, रक्तबीज, महिषासुर के वध को करके पृथ्वी पर शांति स्थापित करने का पुनीत कार्य किया । समिति के प्रधान नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को कथा का समापन होगा। इस दिन दोपहर 1:30 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा के दौरान माँ भगवती की शेर सवारी झाँकी ने उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया । आज के कथा के यजमान प्रदीप भारद्वाज और अशोक चौहान दंपति रहे । राजश्री, रेखा सोनी, अशोक , हरभगवान कौशिक, बलदेव, प्रह्लाद सिंह ने कथा का खूब आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button