हरियाणा

इसराना में देवेंद्र कादियान का धुआंधार प्रचार, ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के काफिले के साथ गांव पहुंचे प्रत्याशी

करनाल लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान मंगलवार को इसराना विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहां पलड़ी गांव में जेजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। देवेंद्र कादयान को ग्रामीण ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के...

करनाल लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान मंगलवार को इसराना विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहां पलड़ी गांव में जेजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। देवेंद्र कादयान को ग्रामीण ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के काफिले के साथ गांव में लेकर पहुंचे। गांव की चौपाल में भारी काफिले के साथ पहुंचे देवेंद्र कादियान का गांव की महिलाओं बुजुर्गों और युवाओं ने फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ के भव्य स्वागत किया। भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को देवेंद्र कादियान ने संबोधित किया और अपने समर्थन में वोट देने की अपील की। देवेंद्र कादियान ने कहा कि मैं आपके बीच का आपका बेटा हूं बाकी प्रत्याशी बाहरी है, इसलिए ये चुनाव आपके अपने बेटे और बाहरी लोगों का चुनाव है।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि जो नेता आपके फोन उठा सके जो नेता आपके लिए अपने घर के दरवाजे खोल सके उसको वोट देना। उन्होंने कहा कि मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले हुए है और मैं तो हमेशा आपके बीच रहा हूं, मैं अब आपके बीच पहली बार नहीं आया हूं, मैं तो इससे पहले भी कितनी बार आपके गांव में आ चुका हूं। मेरे पिता का आप लोगों से पुराना नाता है। देवेंद्र कादयान ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल के दरवाजे तो पहले ही हमारे लिए बंद थे और कांग्रेस प्रत्याशी के दरवाजों का तो किसी को पता ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिस दो बार के मुख्यमंत्री ने कोई काम नहीं करवाया वो एक एमपी बनकर क्या काम करवा सकता है। देवेंद्र कादियान ने कहा कि ये अपने और प्रयोग का चुनाव है अगर आपको मनोहर लाल या दिव्यांशु बुद्धिराजा अच्छे लगे तो उनको वोट देना, नहीं तो आपके अपने और आपके बीच के बेटे को वोट देना।

देवेंद्र कादियान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पलड़ी गांव मेरे पिता जी स्वर्गीय सतबीर कादियान की कर्मभूमि रहा है। और मेरा भी बचपन से इस गांव से लगाव रहा है और बचपन से ही इस गांव में आना-जाना लगा रहा है और यही कारण है कि गांव के लोगों ने उन्हें 25 मई को भारी मत देकर विजई बनाने का आश्वासन दिया है। देवेंद्र कादियान ने कहा  कि कांग्रेस का प्रत्याशी अपने बीच का नहीं है, अपने क्षेत्र का नहीं है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मुझे चुनाव लड़ना पड़ा। अगर कांग्रेस अच्छा उम्मीदवार उतारती और मनोहर लाल को हराने वाला प्रत्याशी मैदान में लेकर आती तो वो चुनाव नहीं लड़ते, ना ही लोकसभा चुनाव लड़ने का उनका मन था। देवेंद्र ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने सेटिंग करके कमजोर प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतर जिसकी वजह से उन्हें चुनाव में आना पड़ा और वो इकलौते ऐसे प्रत्याशी हैं जो मनोहर लाल खट्टर को हराने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button