एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए CM, आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. फडणवीस आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वह कल सीएम पद की शपथ लेंगे.

बीजेपी नेता सुनील मुनगंटीवार ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद महायुति नेता राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करेंगे. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी दल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार को 3.30 बजे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे.

बीजेपी कोर कमेटी में तय हुआ कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव विधायकों की बैठक में लाया जाएगा. सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटील ये दोनों देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है. विधान भवन में पार्टी की ये मीटिंग हो रही है. इस बैठक के बाद विधायक दल की बैठक होगी.

इसके बाद बीजेपी अपने सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ उनके समर्थन पत्र लेकर 3.30 बजे राज्यपाल के पास जाएगी. इसमें महायुति के नेता भी होंगे. राज्यपाल से मिलकर बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सीएम फेस चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है.

रेस में सबसे आगे थे देवेंद्र फडणवीस

दो बार सीएम रह चुके देवेंद्र फडणवीस को इस पद के लिए रेस में सबसे आगे थे. वह 2014 में पहली बार राज्य के सीएम बने थे. इस बार विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत दर्ज की है. गठबंधन को 230 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. इसमें बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा 132 सीटें आई हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है.

विधायक दल की बैठक में क्या-क्या होगा?

बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक अपना नेता चुनेंगे. इसके बाद पूर्व सीएम रूपाणी और वित्त मंत्री सीतारमण चुने गए उम्मीदवार के नाम की जानकारी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं को देंगी. इसके बाद ये पर्यवेक्षक बीजेपी के निर्वाचित नेता की घोषणा करेंगे, जो अगला मुख्यमंत्री बनेगा. इसके बादनया मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ लेगा. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज

5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समारोह की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. सोमवार को वो दक्षिण मुंबई स्थित समारोह स्थल भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा था, पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के अन्य बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button