सिंचाई मंत्री व दो सांसद होते हुए भी भिवानी व तोशाम में पानी की किल्लत: अनिता मलिक
सरल, बादलवाला, अलखपुरा,दाँग, बाबरवास, सुंगरपुर, लक्ष्मणपूरा, बिजलानावास व खापड़वास के लिए दिए पानी के टैंकर

तोशाम, (वीरेन्द्र): जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने गाँव सरल बादलवाला, अलखपुरा, दाँग,बाबरवास, सुंगरपुर, लक्ष्मणपूरा, बिजलानावास व खापड़वास के लिए पानी के टैंकरों का वितरण किया व कहा की तोशाम व भिवानी में पंचायतों की डिमांड के अनुसार पानी के टैंकर दिए जा रहें हैं। मलिक ने कहा कि मुझे दुख है कि भिवानी में एक मंत्री व दो सांसदों के होते हुए भी पानी की कमी है पीने के पानी की सप्लाई भी 10 दिन में आती है इससे लोग सडक़ों पर जाम लगाने के लिए मजबूर हैं जब की केंद्र सरकार की योजना है की हर घर नल, नल में जल किसनों को एक तो पीने का पानी नहीं मिलता और बरसात से फसल हो जाती है तो उसे बेचने के लिए मंडियों में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है हमारी राज्यसभा सांसद ने तो विधानसभा में भी पानी की लाइनों के लिए भी मना किया था जो ऑन रिकॉर्ड दर्ज है ये तो कहती है की कभी रोहतक वालों ने भिवानी का विकास नहीं होने दिया व कभी लोहारू का मंत्री सारे हरियाणा का पानी लोहारू ले गया आज तो सिंचाई मंत्री व राज्यसभा सांसद होने के बावजूद भी तोशाम व भिवानी को पानी नहीं मिल रहा। क्या अब ये सारा पानी दिल्ली ले जाएगी। इसने तो कभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा में तो कभी पूर्व मंत्री जेपी दलाल में कमी बता कर औछी राजनीति की है अब मंत्री व सांसद होते हुए भी किसानों की पानी की समस्या दूर कर पाएगी या अपनी औच्छी राजनीति ही करती रहेगी। मलिक ने कहा कि मैंने पूर्व मंत्री जे पी दलाल जी से कह कर तोशाम में वाटर टैंक बनवाया व खानक स्याहड़वा में 28 करोड़ की पाइप लाइन का टेंडर पास करवाया जिसका अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। हमारी मंत्री व सांसद को तो विदेशों और दिल्ली से ही फुर्सत नहीं है इलेक्शन के 6 महीने बाद भी धन्यवादी दौरा भी नहीं हुआ है ये तो वोट लेकर दिल्ली व विदेशों में चली जाती हैं। इस वक्त सभी पंचायतों ने व जन प्रतिनिधियों ने जिला परिषद चेयरमैन का धन्यवाद किया व कहा कि हमारी चेयरमैन पूरे जिले में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।इस वक्त कृष्ण मलिक, राजा पार्षद, नरेंद्र पार्षद, लाला प्रधान पार्षद प्रतिनिधि, राजेश सरपंच, बिजेंद्र सरपंच, राजेश बाबरवास, जगदीश सरपंच, अभय सरपंच, अनिता सरपंच, मंजू सरपंच, राजेंद्र सरपंच, सुनीता सरपंच, रक्षा कुमारी सरपंच,बलबीर प्रधान जी ,दलेराम सरोहा दीवान सिंह, ओम प्रकाश ,ईश्वर वर्मा , प्रतीक चौहान, अनूप पोटलियाव अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।