करोड़पति होने के बावजूद ये अरबपति क्यों नहीं लगाते फोन पर कवर? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क अपने स्मार्टफोन पर कवर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके अलावा मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी स्मार्टफोन पर कवर नहीं लगाते हैं. इस लिस्ट में तीसरा नाम अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का है. वह भी फोन को बिना कवर के ही इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं. दरअसल ऐसा करने से फोन हीट कम करता है और इसके नेटवर्क भी बढ़िया रहते हैं. जब फोन बैक कवर के बिना होता है तो उसकी परफॉर्मेंस ज्यादा स्मूथ रहती है. हीटिंग कंट्रोल होने से मोबाइल तेज चलता है और ऐप्स बेहतर तरीके से काम करते हैं. यही कारण है कि प्रोफेशनल्स इसे कवर-फ्री रखना पसंद करते हैं.

असल में, फोन कवर का इस्तेमाल करने से डिवाइस की परफॉर्मेंस, नेटवर्क और कूलिंग पर असर पड़ता है. जब फोन बैक कवर के बिना होता है तो उसकी परफॉर्मेंस ज्यादा स्मूद रहती है. हीटिंग कंट्रोल होने से मोबाइल तेज चलता है और ऐप्स बेहतर तरीके से काम करते हैं. यही कारण है कि प्रोफेशनल्स इसे कवर-फ्री रखना पसंद करते हैं.
3 / 5

फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करने के पीछे एक कारण यह भी है कि यह फोन की खूबसूरती को खराब करता है. इससे फोन भारी और मोटा लगता है और यह फोन के डिजाइन को भी छिपा देता है. बिना कवर के फोन स्लिम और प्रीमियम दिखता है. कंपनी द्वारा दिए गए असली कलर और डिजाइन ज्यादा उभरकर सामने आते हैं. यही वजह है कि कई हाई-प्रोफाइल लोग अपने स्मार्टफोन को कवर से छिपाना पसंद नहीं करते.

फोन कवर लगाने से कई बार एंटेना बैंड ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे नेटवर्क पकड़ने में दिक्कत आती है. बिना कवर के स्मार्टफोन बेहतर नेटवर्क सिग्नल कैच करता है, खासकर 5G में. यही वजह है कि कवर हटाकर अरबपति इसे ज्यादा उपयोगी मानते हैं.