प्रशासनहरियाणा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूली छात्राएं होंगी सम्मानित: उपायुक्त महावीर कौशिक

डीसी ने समाधान शिविर में शंका को किया दूर

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को हैप्पी हाई स्कूल बवानीखेड़ा-भिवानी की छात्रा महक को सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त आज स्थानीय लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में आयोजित समाधान शिविर में महक के पिता की शंका को दूर करते हुए बताया कि महक को पुरस्कार राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है और राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस बेटी को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी। इन्हीं गतिविधियों में बच्चों द्वारा सेल्फी अपलोड करने की गतिविधि भी शामिल थी। जिलेवार सेल्फी अपलोड करने का ड्रा डिजिटल माध्यम से निकाला जा चुका है। इसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला वार क्रमश: 10000, 5000 व 2500 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महक के अलावा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तोशाम की छात्रा दिव्या ने सेल्फी अपलोड प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जबकि तृतीय स्थान सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल भिवानी की छात्रा निकिता ने प्राप्त किया है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं। उन्होंने बताया कि जो शिकायतें मौके पर ही निपटाने योग्य हैं, उनका तुरंत समाधान कर दिया जाता है। शेष शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से निपटान हेतु आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि जून माह से लेकर अब तक जिला मुख्यालय पर समाधान शिविरों में 2150 शिकायतें आ चुकी है। इनमें से 1079 शिकायतों का निपटान किया जा चुका है। शेष शिकायतों पर लगातार आगामी कार्रवाई जारी है। आज के समाधान शिविर में राजस्व विभाग, पानी निकासी से संबंधित, फैमिली आईडी से संबंधित, पुलिस विभाग से संबंधित, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा से संबंधित तथा बिजली बिल से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उपायुक्त ने इन शिकायतों बारे संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निपटान करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान नगराधीश विपिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button