हरियाणा

अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान जारी: उपायुक्त कौशिक

खनन विभाग की टीम ने बाईपास पर की 30 से अधिक वाहनों की चेकिंग

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन को लेकर जिला में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । खनन विभाग के अलावा जिला टास्क फोर्स से जुड़े विभागों के अधिकारियों द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई खनिज वाहन बिना ई रवाना के पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई आरंभ की जाए। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अवैध खनन अथवा परिवहन को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग द्वारा इस बारे में स्पष्ट हिदायतें जारी की जा चुकी है । सरकार द्वारा अवैध खनन को लेकर तीन अलग-अलग स्तरों पर मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स से जुड़ी टीमों में शामिल अधिकारी व कर्मचारी लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। खनिज वाहनों की चेकिंग के दौरान ई रवाना बिलों पर बाकायदा एंट्री की जा रही है ताकि ऐसे बिलों को दोबारा प्रयोग में न लाया जा सके ।  उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत आज जिला भिवानी में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग की टीम द्वारा तोशाम बाईपास व भिवानी बाईपास के पास चेकिंग की गई। टीम द्वारा 30 से अधिक वाहनों की जांच की गई। जांच किए गए सभी वाहन नियम अनुसार ठीक पाए गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन बिना ई-रवाना के पकड़ा जाता है, तो यह हरियाणा खान एवं खनिज नियम-2012 के नियम 102 और 104 का उल्लंघन होगा । इन नियमों के अनुसार आगे की जांच की जाएगी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला वासियों से सहयोग करने का भी आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button