दिल्ली

घनी धुंध और खराब AQI ने बढ़ाई परेशानी, जानें आज दिल्ली का मौसम अपडेट

दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता यानी AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. राजधानी के कई इलाकों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का सबसे ज़्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. साथ ही अधिकतम 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

दिल्ली में गुरुवार को धुंध की चादर छाई रही. आईएमडी का कहना है कि पूरे हफ्ते सुबह और देर शाम धुंध छाए रहने की उम्मीद है. स्मॉग ने विजिबिलिटी को काफी कम कर दिया. सीपीसीबी ने पीएम 2.5 का स्तर 184.4 और पीएम 10 का स्तर 301.9 दर्ज किया है. सीपीसीबी का कहना है क शहर के 38 निगरानी स्टेशनों में से 37 ने 300 के ऊपर के अंक के साथ बहुत खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

कहां कितना रिकॉर्ड किया गया एक्यूआई?

इसमें विवेक विहार (426), आनंद विहार (415), वजीरपुर (419), अशोक विहार (414), बवाना (411) और सोनिया विहार (406) में गंभीर श्रेणी की वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. एनसीआर के नोएडा में एक्यूआई 372, गाजियाबाद में 364, गुरुग्राम में 248, ग्रेटर नोएडा में 330 और फरीदाबाद में 166 दर्ज किया गया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली पर छाया पीला धुआं स्मॉग है, जो कोहरे और प्रदूषकों का मिश्रण है.

कब आएगी हानिकारक प्रदूषकों में कमी?

सीपीसीबी के पूर्व अतिरिक्त निदेशक दीपांकर साहा ने कहा, इस मौसम में खराब वायु गुणवत्ता सामान्य बात है. गंगा के मैदानी इलाकों में हवा की गति कम है. उत्सर्जन कम करने से हानिकारक प्रदूषकों में कमी आएगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा. ये औसत से 4 डिग्री ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button