अवैध माइनिंग के खिलाफ ग्रामीण धरने पर बैठे, किया प्रदर्शन

चरखी दादरी, (ब्यूरो): अवैध माइनिंग को लेकर गांव गुडाना के ग्रामीणों ने माइनिंग जोन में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों अवैध माइनिंग को बंद करवाने बारे रोष जताया और धरने को अनिश्चितकालीन करने का निर्णय लिया गया। हालांिक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे हुए हैं। गांव गुडाना के माइनिंग जोन में बुधवार को धरने पर ग्रामीण संदीप, विनोद व राजेश इत्यादि ने कहा कि उनके गांव में उनकी मालकियत जमीन पर अवैध रुप से माइनिंग की जा रही है। जिस माइनिंग कंपनी ने लीज ली है वो पिचौपा की जमीन है जबकि साथ लगते गुडाना की जमीन पर माइनिंग की जा रही है। उन्होंने पैमाइश करवाने और अवैध माइनिंग को बंद करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी निजी जमीन है लेकिन माइनिंग कंपनी द्वारा जमीन पर तारबंदी कर वहां कब्जा कर लिया गया है। वे अपने खुद के खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि वहां माइनिंग करने के लिए हरे पेड़ों को काटा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पैमाइश करवाकर अवैध माइनिंग को रोका जाए। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, धरना लगातार चलता रहेगा।