दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
बाल व सिंचाई मन्त्री को ज्ञापन दिया , जिला न्यायालय ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

भिवानी, (ब्यूरो): जन न्याय मोर्चा भिवानी ने सरकारी स्कूल की 12 वीं क्लाश की कथित तौर पर दुब्कर्म पीडि़त छात्रा को न्याय दिलाने हेतु आरोपी की गिरफ्तारी व पीडि़त छात्रा के सगे चाचा पर झूठा मुकदमा रद्द करने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन करके जुलूस निकाला तथा महिला , बाल विकास व सिंचाई मन्त्री श्रुति चौधरी के विजय नगर स्थित आवास पर जाकर उनकी तरफ से उनके पीए हनुमान को ज्ञापन दिया । प्रदर्शन जुलूस जिला मुख्यालय से पुराने बस स्टेंड व हांसी गेट होते हुए मन्त्री की कोठी पर पहुंचा । विश्वस्त सूत्रों से पता लगा है कि छात्रा के साथ कथित तौर पर दुब्कर्म आरोपी ने जिला स्तर पर सम्बधित अदालत में अग्रिम जमानत हेतु याचिका लगाई थी , उसे न्यायालय ने रद्द कर दिया है ।
जुलूस का नेतृत्व जन न्याय मोर्चा के नेता व राज्य पिछड़ा वर्ग के प्रधान राजेन्द्र तंवर , पूर्व कर्मचारी व किसान नेता मास्टर शेरसिंह कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के 27 दिन बाद भी पुलिस अपनी जांच पड़ताल पूरी नहीं कर पाई और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया , यह आरोपी को घटित अपराध के साक्ष्यों को मिटा देने के लिए अवसर देना का काम किया जा रहा है , जिला पुलिस प्रशासन पीडि़त छात्रा को न्याय देने के प्रति गंभीर नहीं है , इसलिए उन्हें आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि आज तक पुलिस ने पीडि़त छात्रा के सगे चाचा पर इस मामले में पीडि़त पक्ष पर दबाव डालने के लिए झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई थी , उसे भी रद्द नहीं कर रहा है , यह एक गंभीर मामला है । उन्होंने पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि जब तक जन न्याय मोर्चा की दोनों मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा । आज के धरना प्रदर्शन में दर्जनों महिला पुरुषों के साथ कर्मचारी नेता नरेन्द्र दिनोद राजा चांग , रेनू शर्मा , सुखदेव पालवास , सन्दीप , सरोज , सुनीता व सन्तोष सहित कई नेता शामिल थे ।