हरियाणा

फतेहाबाद जिला परिषद की चेयरपर्सन की कुर्सी पर खतरा!, डीसी ऑफिस पहुंचे पार्षद, अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग बुलाने की मांग

फतेहाबाद  : जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के खिलाफ आज 12 पार्षद एकजुट होकर फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर के पास पहुंचे। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पार्षदों के द्वारा डीसी को मांग पत्र सौंपा गया। पार्षदों का कहना था की चेयरपर्सन इलाके में सही विकास नहीं करवा पा रही है। इसके चलते आम जनता के उलहाने उन्हें झेलने पढ़ते हैं। वह चाहते हैं कि अब चेयरपर्सन को बदल जाए और नया चौयरमेन बनाया जाए। ताकि इलाके का विकास तेज हो सके।

पार्षदों ने कहा कि वह चेयरपर्सन से इस संबंध में कई बार बात कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनके इलाके के गांव में विकास कार्य रुके हुए हैं।  पार्षदों ने बताया कि डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सीटेट की परीक्षा खत्म होने के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी। समय निर्धारित होने के बाद पार्षद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग करेंगे।

Related Articles

Back to top button