हरियाणा

पोषक अनाज अनुसंधान केंद्र: सृजित पदों पर स्थानीय युवाओं की भर्ती की उठी मांग

बहल। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पोषक अनाज अनुसंधान केंद्र गोकलपुरा में सृजित विभिन्न पदों पर गांव के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर बुधवार को गांव गोकलपुरा में बैठक आयोजित की गई।
ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र के निर्माण के लिए गांव की करीब 64 एकड़ जमीन दी गई है इसलिए गांव के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए जरूरी है कि केंद्र से अधिकतम लाभ युवाओं, किसानों और मजदूरों को मिले।

दादा भोमिया मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि गांव द्वारा मकड़ाना जोहड़ की बहुउपयोगी करीब 64 एकड़ जमीन मात्र एक रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किराए पर दी गई है, जो कि लगभग मुफ्त ही है। इसलिए केंद्र का यह दायित्व बनता है कि वह गांव के लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाए और ग्राम विकास में सहयोग दे।

ग्रामीणों ने मांग की कि केंद्र में तकनीकी तथा डी-ग्रुप के सभी पदों पर गांव के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। उच्च शिक्षित युवाओं को उनके कैडर के अनुसार नौकरी मिलनी चाहिए। इसके अलावा केंद्र में मजदूरी का कार्य भी गांव के लोगों से ही कराया जाए।

ग्रामीणों ने यह भी मांग रखी कि गोकलपुरा गांव के किसानों को केंद्र द्वारा रबी और खरीफ फसलों के लिए बीज निशुल्क उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र के लिए जो भूमि दी गई है, वह गांव की बहुउपयोगी जमीन थी जो पशुओं के लिए चरागाह का साधन थी।

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि उनकी सभी मांगों को स्वीकार किया जाए । यदि केंद्र ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे न्यायालय में पट्टेनामे को रद्द कराने के लिए भी विचार कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button